Following details will be shared with the tutors you will contact:
Confirm to delete
Are you sure want to delete this?
Reeti BairagiI am a Teacher
No reviews yet
हिंदी हृदय की भाषा है और एक शिक्षक यदि इसे हृदय से पढ़ाता है,तो निसंदेह इसे किसी भी विद्यार्थी को सिखाया जा सकता है। मेरी शिक्षण विधि बहुत मनोरंजक है, मैं कभी भी शिक्षा को विद्यार्थी पर थोप कर देने का विरोध ही करती हूं।हिंदी को पढ़ाना मेरे लिए बहुत गर्व की बात है। मैं यही गर्व की भावना अपने विद्यार्थियों में भी भर कर हिंदी को पढ़ाती हूं,ताकि वे हिंदी को महज सीखे ही नहीं,बल्कि सदैव उसे अपने हृदय की भाषा बनाकर रख सकें ।हिंदी भाषा का सम्पूर्ण ज्ञान देना मेरा प्रथम एवं अंतिम प्रयास होगा।मेरी कोशिश रहेगी कि जब तक मैं विद्यार्थी को भली भांति प्रकार से हिंदी न सीखा दू,चैन से नहीं बैठू। मैं अपने विद्यार्थियों को हिंदी से प्रेम करना भी सिखाती हूं।अक्षर ज्ञान से लेकर लेखन कौशल तक सर्वस्व देने का पूर्ण प्रयास करती हूं,मेरा शिक्षण थोड़ा अलग है औरों से,लेकिन अपने विद्यार्थियों को मैं पूर्ण ज्ञान देने में विश्वास रखती हूं।मेरा मानना है की विद्यार्थी तभी किसी विषय को अच्छे से पढ़ सकता है,जब वह उससे प्रेम करे।बस यही मेरी कोशिश रहेगी।
Subjects
Hindi beginners
Hindi (CBSE) Beginner-Expert
Experience
Hindi Teacher (May, 2015–Dec, 2021) at Birla Shiksha Kendra, Chittorgarh
Worked as a Hindi Teacher
Hindi Teacher (Jun, 2011–Mar, 2012) at St.Joseph seniour secondary convent school Ratlam
Worked as a Hindi Teacher
Hindi Teacher (Apr, 2003–May, 2011) at Shri guru tegh bahadur academy Ratlam
I have worked as a Hindi Teacher
Education
M.A. Hindi Literature (Jul, 1999–Jun, 2000) from vikram university ujjain mp–scored 72%
B.Ed (Jul, 1997–May, 1998) from Vikram University Ujjain