Following details will be shared with the tutors you will contact:
Confirm to delete
Are you sure want to delete this?
Manju SoniSANSKRIT
No reviews yet
मैं पिछले 20 साल से संस्कृत पढ़ा रही हूं। कक्षा 4 से लेकर कक्षा 12 तक के छात्रों को मै पढ़ाती हूँ । संस्कृत भाषा को समझने के लिए व्याकरण का ग्यान आवश्यक है इसलिए मेरा उद्देश्य सर्वप्रथम संस्कृत व्याकरण को समझाना और स्पष्ट करना होता है ताकि बच्चों को विषय पूर्णरूप से समझ में आ जाये और उनकी रुचि विकसित हो|धीरे धीरे विषय समझ आ जाने पर बच्चे पूरे मनोयोग से पढ़ते है और उनका परिक्षा परिणाम 90% से अधिक ही रेहता है। मैं cbse बोर्ड के अलावा अन्य बोर्ड के छात्रों को भी पढ़ाती हू |