Pooja andola Bharatnatyam,semi classical,musical theatre.
No reviews yet

मेरा नाम पूजा अन्डोला हैं मैंने भरतनाट्यम नृत्य में मास्टर डिग्री प्राप्त की हैं मेरी गुरु जी का नाम स्वर्गीय श्रीमती वासंन्ती सुब्रहृमानियम है मैंने जहां से भरतनाट्यम नृत्य में शिक्षा पाई उस विधालय का नाम - भातखंडे हिन्दुस्तानी संगीत महाविद्यालय लखनऊ था,वर्तमान में( भातखंडे संगीत इन्स्टीट्यूट ) हैं। मैं क्लासिकल भरतनाट्यम नृत्य के अलावा सेमी क्लासिकल नृत्य भी सीखा सकती हूं मैं अपने नृत्य के विधार्थियों को बहुत ही साधारण भाषा एवं बहुत ही साधारण तरीके से नृत्य की शिक्षा प्रदान करती हूं जैसे विधार्थी यों को नृत्य सिखातें समय तो गम्भीरता पूर्वक नृत्य के सभी नियमों के साथ नृत्य सीखाती हूं मगर नृत्य की पढ़ाई आरंभ होने से पहले और नृत्य की पढ़ाई समाप्त होने के बाद हंसी मजाक का माहौल के साथ मुझे नृत्य की शिक्षा प्रदान करना मुझे अच्छा लगता है और मैं इसी प्रकार नृत्य सिखाती हूं और समय पर मैं बहुत ध्यान देती हूं भरतनाट्यम नृत्य की शिक्षा प्रेक्टिकल के साथ लिखित देना भी मैं आवश्यक समझती हूं और लिखित भी भरतनाट्यम नृत्य के बारे में अपने विधार्थियों को ज्ञान प्रदान करती हूं। मेरी मैम जी ने मुझे एवं मेरे क्लास के सभी विधार्थियों को बहुत परिश्रम से शिक्षा प्रदान की हैं।उसी प्रकार मैं भी अपने विधार्थियों को शिक्षा प्रदान करने की पूरी पूरी कोशिश करती हूं और विधार्थियों से भी आशा करती हूं कि जैसे मैंने बहुत लगन से नृत्य सीखा उसी प्रकार मेरे विधार्थी भी मुझसे नृत्य की शिक्षा लें धन्यवाद । ं

Subjects

  • Semi Classical Dance Expert

  • Musical Theatre Expert

  • Classical dance Bharatnatyam Expert


Experience

  • Junior lecturer of bharatnatyam (Mar, 2007Present) at bhatkhande sangeet mahavidyalaya almora
    भातखंडे हिन्दुस्तानी संगीत महाविद्यालय अल्मोड़ा उत्तराखंड में मैं 2007 में संविदा में भरतनाट्यम नृत्य विभाग में शिक्षक के रूप में कनिष्ठ प्रवक्ता पद पर नियुक्त हुई। और आज तक एक मात्र शिक्षिका होते हुए भरतनाट्यम नृत्य की सभी छात्राओं को बहुत प्यार से शिक्षा प्रदान की हैं।आज मेरे द्वारा नृत्य सीखी हुई छात्राएं आगें की पढ़ाई करते हुए संगीत के क्षेत्र में अपना नाम और रोजगार प्राप्त कर चुकी हैं या फिर संगीत के क्षेत्र में प्रयासरत हैं।

Education

  • Master of music (Jan, 1997Oct, 2003) from Bhatkhande music university lucknow

Fee details

    5,0007,000/month (US$58.4981.88/month)


Reviews

No reviews yet. Be the first one to review this tutor.