मेरा नाम प्रद्युम्न है। मेरी विद्यालयी शिक्षा गुरकुल पौंधा देहरादून से हुई है। उसके बाद मेरी विश्वविद्यालयी शिक्षा शिवाजी कॉलेज ( दिल्ली विश्वविद्यालय ) से हुई है और अभी मेरी बी. एड भारत कॉलेज ( कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय) से चल रही है। मेरा मुख्य विषय संस्कृत है। संस्कृत में वर्तालाव करना, वाक्य बनाना, श्लोक रचना, वेद पढ़ना, संस्कृत पढ़ना आदि सभी प्रकार के ज्ञान में पारंगत हूं। मुझे संस्कृत,हिंदी की कक्षाएं चाहिए। हवन सीखना,करना करवाना इत्यादि कार्य अच्छे से आते हैं।और 6 साल से करा रहे हैं। आशा है मेरी प्रार्थना स्वीकार होगी। धन्यवाद! सर्वदा आपका आभारी रहूंगा।
Experience
-
Coaching (Jun, 2018
–Present) at New Delhi India
Fee details
₹1,500–2,500/hour
(US$17.36–28.93/hour)