मेरा नाम पूजा अन्डोला हैं मैंने भरतनाट्यम नृत्य में मास्टर डिग्री प्राप्त की हैं मेरी गुरु जी का नाम स्वर्गीय श्रीमती वासंन्ती सुब्रहृमानियम है मैंने जहां से भरतनाट्यम नृत्य में शिक्षा पाई उस विधालय का नाम - भातखंडे हिन्दुस्तानी संगीत महाविद्यालय लखनऊ था,वर्तमान में( भातखंडे संगीत इन्स्टीट्यूट ) हैं। मैं क्लासिकल भरतनाट्यम नृत्य के अलावा सेमी...